मैया खो गया दिल मेरा इन पहाड़ों मे,
तेरे जलवो मे तेरे नजारों मै,
मैया खो गया दिल___(1)
बाणगंगा कि यह जो धारा है,
तूने लाखों संतो को तारा है,
ऐसा जादू भए इन धारो मै,
मैया खो गया दिल___(2)
तेरा दुनिया में कौन दानी है,
यह हकीकत है या कहानि है,
नूर तेरा है चांद सितारों मे,
मैया खो गया दिल___(3)
तेरे दर पे जो भी आता है,
खुलते हैं मुस्कुराता है,
मां रखती है लाज हजारों मे,
मैया खो गया दिल___(4)
तेरी सोहरत माँ सुनके आया हूं,
फूल श्रद्धा के चुन के लाया हूं,
वह तर हैं माँ तेरे जयकारों मे,
मैया खो गया दिल मेरा इन पहाड़ों मे,
तेरे जलवो मे तेरे नजारों मे ,
तेरे जलवो मे तेरे नजारों मै,
मैया खो गया दिल___(1)
बाणगंगा कि यह जो धारा है,
तूने लाखों संतो को तारा है,
ऐसा जादू भए इन धारो मै,
मैया खो गया दिल___(2)
तेरा दुनिया में कौन दानी है,
यह हकीकत है या कहानि है,
नूर तेरा है चांद सितारों मे,
मैया खो गया दिल___(3)
तेरे दर पे जो भी आता है,
खुलते हैं मुस्कुराता है,
मां रखती है लाज हजारों मे,
मैया खो गया दिल___(4)
तेरी सोहरत माँ सुनके आया हूं,
फूल श्रद्धा के चुन के लाया हूं,
वह तर हैं माँ तेरे जयकारों मे,
मैया खो गया दिल मेरा इन पहाड़ों मे,
तेरे जलवो मे तेरे नजारों मे ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
हैल्लो