जीवन है तेरे हवाले

जीवन है तेरे हवाले रे मुरलिया वाले(2)
अपने चरणों का दास बना ले वृंदावन में बसा ले मुरलीया वाले,
जीवन है तेरे हवाले ___(1
 मेरे अपने हुए ना मेरे अब तू ही अपना ले रे मुरलीया वाले
 जीवन है तेरे हवाले ___(2
 हम कठपुतली तेरे हाथ की चाहे जैसा नचाले रे मुरलीया वाले,
जीवन है तेरे हवाले ___(3
 हमें तेरे अंदर के मुरली चाहे जैसे बजा ले रे मुरलिया वाले,
जीवन है तेरे हवाले ___(4)
जब राधे की अरज यही है ह्रदय कंठ लगा ले मुरलीया वाले,
जीवन है तेरे हवाले रे मुरलिया वाले(2)
अपने चरणों का दास बना ले वृंदावन में बसा ले मुरलीया वाले, 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हैल्लो

Ganesh Bhajan

गजानन्द महाराज आज मेरी नैया पार लगा देना [2] नैया पार लगा देना मेरी नैया पार लगा देना  गजानन्द महाराज----[1] रणत भंवर घढ़ धाम निराला भक्तो को...