थारा झांज नगाड़ा बाजे रे


थारा झांज नगाड़ा बाजे रे सालासर के मंदिर में हनुमान विराजे रे,
झांज नगाड़ा बाजे रे___(1)

भारत राजस्थान में सालासर है एक धाम,
सूरज स्वामी बनियो रे देवरो महिमा अपरंपार,
थारी लाल ध्वजा लहराई रे सालासर के मंदिर में हनुमान विराजे रे,
झांज नगाड़ा बाजे रे___(2)

चेत सुदी पूनम को मेलो भीड़ लगे अति भारी,
नर-नारी थारा दर्शन करने आवे बारी-बारी,
बाबा बेड़ा पार लगा दो रे सालासर के मंदिर में हनुमान विराजे रे,
झांज नगाड़ा बाजे रे___(3)

रामदूत अंजलि के पुत्र का धरो हमेशा ध्यान,
बाबा नैया पार लगा दो रे सालासर के मंदिर में हनुमान विराजे रे,
झांज नगाड़ा बाजे रे___(4)

थारा झांज नगाड़ा बाजे रे सालासर के मंदिर में हनुमान विराजे रे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हैल्लो

Ganesh Bhajan

गजानन्द महाराज आज मेरी नैया पार लगा देना [2] नैया पार लगा देना मेरी नैया पार लगा देना  गजानन्द महाराज----[1] रणत भंवर घढ़ धाम निराला भक्तो को...